Jabalpur News: नागराथ चौक में घोड़ो के बीच हुआ संघर्ष, लड़ते-लड़ते आटो में जा घुसे, 3 घायल
Jabalpur News: There was a fight between horses in Nagrath Chowk, they entered the auto while fighting, 3 injured

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। नागरथ चौक इनकम टैक्स आफिस के पास आज उस समय अफरा तफरी मच गई जब सड़क में दो घोड़े आपस में लड़ने लगे। घोड़ो की बीच चल रही लड़ाई को देख मौके पर भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गईं। इसी बीच लड़ते-लड़ते घोड़े एक शोरूम में जा घुसे और वहां रखे फर्नीचर व अन्य सामाग्री को क्षतिग्रस्त कर दिया।
जैसे-तैसे उन्हें शो रूम से बाहर निकाला गया तो वे दौड़ते हुए एक यात्री आटो में जा घुसे। जिससे ऑटो में सवार तीन यात्री घायल हो गए। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि करीब आधे घंटे तक उत्पाती घोड़ो ने पूरे मार्ग में कोहराम मचाकर रखा।
आटो सवार घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया। वहीं आॅटों में फंसे एक घोड़े को स्थानीय लोगो की मदद से बाहर निकाला गया। इस दुर्घटना में आटो भी क्षतिग्रस्त हो गई।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -