Jabalpur News: बिजली कंपनी की बड़ी कार्यवाही, बड़े पैमाने में काटे जा रहे कनेक्शन

Jabalpur News: Big action by the electricity company, connections being cut on a large scale

Jabalpur News: बिजली कंपनी की बड़ी कार्यवाही, बड़े पैमाने में काटे जा रहे कनेक्शन

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। कोविड काल में आर्थिक रुप से कमजोर बिजली उपभोक्ताओं को संकट से उबारने के लिए हजारों उपभोक्ताओं के बिजली बिल स्थगित कर दिए गए थे। शासन ने इस छूट का लाभ मई 2020 से अगस्त 2023 तक उपभोक्ताओं को दिया, लेकिन इनमें से कुछ उपभोक्ताओं को उक्त छूट को लाइफ टाइम के लिए समझ लिया और आज तक बिजली बिल जमा नहीं किया। ऐसे उपभोक्ताओं की सूची तैयारी कर बिजली कंपनी ने आज बुधवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है।

जुनियर इंजिनियर शिवानी मिश्रा ने बताया कि सिटी सर्किल के पांचों संभागों में कार्रवाई कर कनेक्शन काटे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओ को कई बार नोटिस देकर चेताया गया कि शासन के द्वारा छूट के लिए जो समय सीमा तय की गई थी गई, वह खत्म हो चुकी है लेकिन इसके बाद भी उनमें से अधिकांश उपभोक्ता बिल जमा करने में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं, जिसे देखते हुए आज से अभियान चलाकर कनेक्शन काटे जा रहे हैं।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/F50aM2IIHeg

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सिटी एस.ई संजय अरोड़ा ने बताया कि 24.93 करोड रुपए की बकाया राशि बिलों को अस्थगित कर दिया गया है।7151 उपभोक्ता ऐसे हैं जिसके द्वारा कोरोना कल खत्म होने के बावजूद भी महा अक्टूबर 2023 से आगामी लगभग 2 साल से एक रुपए का भी भुगतान नहीं किया है। उसे पर आज बड़ी कार्रवाई की जा रही है विद्युत वितरण कंपनी ने घरों मे जाकर कार्रवाई करते हुए बकायेदारों का मीटर निकाल दिया है 81201 ऐसे उपभोक्ता है जिन्होंने अभी तक बिल जमा नहीं किया है उन पर भी विद्युत विभाग अब बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है।