Jabalpur News: फाॅरेस्ट के उड़नदस्ता ने पकड़ा लकड़ी

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। सीसीएफ उड़नदस्ता टीम ने बरगी वन विभाग अंतर्गत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध रूप से लकड़ी ले जा रहे ट्रक को जब्त किया है।
ट्रक (नंबर NL01 AH 2962) छत्तीसगढ़ से लिप्टिस लकड़ी लोड कर लाया गया था और मांगेला गांव में 5 टन और लकड़ी लोड करने के बाद आगे रवाना हो रहा था, तभी उसे रोक लिया गया।
बताया जाता है कि ट्रक में करीब 40 से 50 टन लकड़ी लदी हुई थी। जब दस्तावेजों की जांच की गई तो लकड़ी के परिवहन संबंधी कोई वैध टीपी (ट्रांजिट परमिट) नहीं पाया गया। मौके पर ही टीम ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर बरगी रेंज कार्यालय लाया।
अब आगे की जांच बरगी वन विभाग द्वारा की जा रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध लकड़ी परिवहन पर लगाम लगाने की उम्मीद जताई जा रही है।