Jabalpur News: RDVV दिव्यांगजन भर्ती प्रक्रिया, सबसे ज्यादा भृत्य के लिए आए आवेदन,13 से होंगे इंटरव्यू
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) में विशेष अभियान के तहत दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों पर भर्ती की जा रही है।
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) में विशेष अभियान के तहत दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों पर भर्ती की जा रही है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 9 जुलाई तक विश्वविद्यालय प्रशासन को मिले थे। उनकी स्कूटनी के बाद मैरिट सूची को जारी कर दिया गया है। सबसे ज्यादा आवेदन चौकीदार,भृत्य व स्वीपर पोस्ट के लिए प्राप्त हुए थे। लिहाजा विश्वविद्यालय प्रशासन ने उक्त श्रेणी के अभ्यार्थियों के इंटरव्यू दो चरण में कराने का निर्णय लिया है। प्रथम चरण में 13 जुलाई को वॉक इन इन्टरव्यू अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रकोष्ठ के कार्यालय में आयोजित होंगे। वहीं दूसरे चरण के इंटरव्यू 15 जुलाई को होंगे।
कुल सचिव डॉ. दीपेश मिश्रा ने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए विशेष भर्ती अभियान के तहत तृतीय श्रेणी वर्ग के लिए रिक्त 6 पदों में कनिष्ठ तकनीकी सहायक ग्रंथालय,तकनीकी सहायक (बायोसाइंस) के लिए आवेदन मंगाए गए थे। वहीं चतुर्थ श्रेणी वर्ग के लिए आरक्षित माली,चौकीदार, स्वीपर एवं भृत्य के कुल 14 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए थे। तकनीकी सहायक के पदों के लिए जो आवेदन प्राप्त हुए उनमें से ज्यादातर स्कूटनी में अपात्र पाए गए। वहीं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों के लिए बड़े पैमाने में आवेदन प्राप्त हुए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा गठित चयन समिति ने आवेदनों की जांच करने के बाद पात्र अभ्यार्थियों की मैरिट सूची जारी कर दी है। चुंकि चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों के लिए आवेदन काफी आए थे, इसलिए इंटरव्यू दो चरणों में रखा गया है। 13 जुलाई को चौकीदार,माली एवं फर्राश (बहरे और कम सुनने वाले) के इंटरव्यू होंगे। वहीं चतुर्थ श्रेणी भृत्य के सभी पदों एवं फर्राश (दृष्टि बाधित और कम दृष्टि) के 2 पदों के लिए पात्र अभ्यार्थियों की मैरिट सूची 13 जुलाई को घोषित होगी एवं इंटरव्यू 15 जुलाई को होंगे।