Jabalpur News: तीन जोड़ी ट्रेन हुई निरस्त, 7 ट्रेनें चलेगी परिवर्तित मार्ग से
Jabalpur News: Three pairs of trains cancelled, 7 trains will run via diverted route

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने और गुजरने वाली निम्नलिखित गाड़ियों को निरस्त एवं मार्ग परिवर्तित किया गया है।
अपने प्रारंभिक स्टेशन से ये रेलगाड़ियां निरस्त रहेंगी-
1-गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 07 मार्च से 11 मार्च 2025 तक तथा गाड़ी संख्या 11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 8 मार्च से 12 मार्च 2025 तक दोनों दिशाओं में 05-05 ट्रिप रद्द रहेगी।
2- गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस दिनांक 08 मार्च 2025 को तथा गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 11 मार्च 2025 को दोनों दिशाओं में एक-एक ट्रिप रद्द रहेगी।
3 -गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 09 मार्च 2025 को तथा गाड़ी संख्या 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस दिनांक 10 मार्च 2025 को दोनों दिशाओं में एक-एक ट्रिप रद्द रहेगी।
इन तारीखों में ये रेलगाड़ियां मार्ग परिवर्तित रहेंगी-
1-दिनांक 07 मार्च 2025 को सतंरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोननगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा तथा दिनांक 09 मार्च 2025 को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोननगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन होते हुए गंतव्य को जाएगी।
2-दिनांक 07 मार्च 2025 को धनबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 03397 धनबाद-नासिक रोड एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अपने परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोननगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी साऊथ तथा दिनांक 09 मार्च 2025 को नासिक रोड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 03998 नासिक रोड-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी साऊथ-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोननगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन होते हुए गंतव्य को जाएगी।
3-दिनांक 08 मार्च 2025 को कोलकाता से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
4-दिनांक 10 मार्च 2025 को मदार जंक्शन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन होते हुए गंतव्य को जाएगी।
5-दिनांक 10 मार्च 2025 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।