Jabalpur News: सुपर मार्केट स्थित कपड़े के गोदाम में लगी आग, निगमायुक्त पहुंचे मौके पर

Jabalpur News: सुपर मार्केट स्थित कपड़े के गोदाम में लगी आग, निगमायुक्त पहुंचे मौके पर

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। सुपर मार्केट स्थित सतना बिल्डिंग में सोमवार दोपहर एक कपड़े के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। बताया जाता है कि क्लासिक गारमेंट्स के शोरूम और गोदाम को चंद ही मिनटों में आग की लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया।

ग्राउंड फ्लोर से शुरू हुई आग ने देखते ही देखते दो मंजिला पूरी इमारत को घेर लिया, जिससे आसपास के रहवासी इलाकों में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही नगर निगम का अतिक्रमण अमला और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गए। वहीं निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार भी मौके पर पहुंच गए। 

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://www.instagram.com/reel/DRwPrJpEbho/?igsh=d2pieXVhOHpzNjE2

एक-एक कर फायर ब्रिगेड की कुल 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। राहत की बात यह रही कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्र को देखते हुए आम नागरिकों को तुरंत दूर किया गया, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। घटना के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी होगी। फायर ब्रिगेड लगातार पानी की बौछारें डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।

इमारत के भीतर कपड़ों का भारी स्टॉक होने के कारण आग तेजी से फैलती जा रही थी, जिसे नियंत्रित करने में समय लग रहा है। मौके पर पुलिस बल भी तैनात है, और आसपास के घरों व दुकानों को एहतियातन खाली कराया गया है। फिलहाल आग पर काबू पाने और नुकसान के आकलन का काम जारी है।