Jabalpur News: बरगी डैम में डूबे शहाबुद्दीन की तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम
Jabalpur News: SDRF team engaged in search of Shahabuddin who drowned in Bargi Dam

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रविवार को दोस्तों के साथ बरगी डैम पिकनिक मनाने गए अमखेरा निवासी शहाबुद्दीन नहाते समय गहरे पानी में डूब गया था। उक्त घटना के करीब 21 घंटे बीतने के बाद भी उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है।
उल्लेखनीय है कि अमखेरा निवासी शहाबुद्दीन अपने दोस्तों गुलाम बारिश, समीर मंसूरी, मुहम्मद हुसैन व अन्य साथियों के साथ बाइक से रविवार को डैम पहुंचा था। नहाने से पहले युवकों ने कुछ फोटो लिए और फिर पानी में उतर गए। उसी दौरान शहाबुद्दीन गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन विफल रहे। युवक के पानी में डूबने की सूचना मिलते ही बरगी चौकी प्रभारी सरिता पटेल पुलिस और एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंची। लेकिन अंधेरा होने की वजह से रविवार को सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। आज सोमवार सुबह से दोबारा तलाश शुरू की गई, जो अभी भी जारी है।