Jabalpur News: लॉज नर्मदा जबलपुर संस्था ने रांझी सिविल अस्पताल को दिया वाटर कूलर
Jabalpur News: Lodge Narmada Jabalpur organization gave water cooler to Ranjhi Civil Hospital

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। 13 अप्रैल रविवार को सिविल अस्पताल रांझी को विधायक अशोक रोहाणी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में लॉज नर्मदा जबलपुर संस्था की ओर से वाटर कूलर प्रदान किया गया।
इस अवसर पर बताया गया कि सिविल अस्पताल रांझी की वेबसाईट भी इसी संस्था द्वारा बनवाई गई है। कार्यक्रम में लॉज नर्मदा जबलपुर संस्था के गुठा कृष्णन सेल्वराजन, सुभाष एल सराफ, गुलाटी, रूंगटा, छाबड़ा, रूपराह, डॉ बी एस कोहली, पार्षद दामोदर सोनी, सिविल अस्पताल राँझी के प्रभारी अधिकारी डॉ कमलेश धुर्वे, डॉ संजय छत्तानी, डॉ जितेन्द्र मिश्रा, डॉ प्रियंक एवं अस्पताल के स्टाफ की उपस्थिति रही।