Jabalpur News: श्रीधाम एक्सप्रेस के पहिए से उठी आग लपटें, सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

Jabalpur News: Flames rose from the wheel of Shridham Express, a major accident was averted due to prudence

Jabalpur News: श्रीधाम एक्सप्रेस के पहिए से उठी आग लपटें, सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। निजामुद्दीन जाने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस में सोमवार की शाम शहपुरा के पास स्लीपर कोच के पहिए में आग लग गई। धुएं के साथ पहिए से उठती आग की लपटें देखकर ट्रेन को रोक दिया गया था। मौके पर एसी कोच अटेंडेन्ट और अन्य लोगों ने अग्निशमन यंत्र से आग को काबू किया।

इस घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसमें आग बुझाते हुए रेलवे कर्मचारी और अन्य लोग दिखाई दे रहे हैं। आग स्लीपर के एस-1 कोच के पहिए में दिखाई दे रही थी। धुआं उठता देखकर चेन खींचकर गाड़ी को रोकना बताया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेन को 15 मिनट रोका गया था।