Jabalpur News: जैक लगाकर उठाई शटर, सुभाष मेडिसन सेंटर घुसे चोर

Jabalpur News: Shutter lifted using jack, thieves entered Subhash Medicinal Center

Jabalpur News: जैक लगाकर उठाई शटर, सुभाष मेडिसन सेंटर घुसे चोर

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। लार्डगंज थानांतर्गत रानीताल चौक स्थित मेडिकल स्टोर्स में चोरों ने धावा बोलकर नगदी पार कर दी। इस घटना के बाद आसपास के व्यापारियों में भी दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाते हुए चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक रानीताल से गेट नंबर दो की ओर जाने वाले मार्ग पर सुभाष मेडिसन सेंटर है। जहां आयुर्वेदिक , होम्योपैथिक, अंग्रेजी, वेटरनरी दवाईयां थोक और फुटकर बेची जा जाती है। बीती रात करीब 10.30 बजे संचालक ने दुकान बंद की और घर चले गए। आज सुबह करीब 8.30 बजे किसी ने फोन कर उन्हें बताया कि दुकान की शटर उठी हुई है।

संचालक आनन-फानन में दुकान पहुंचे तो उन्होंने देखा किसी ने जैक लगाकर शटर उठाई है और दुकान के अंदर घुसने के लिए जगह बनाई है। संचालक ने तत्काल पुलिस को बुलाया और अंदर गए तो कैश काउंटर खुला पड़ा था, जिसमें रखे करीब 50 हजार रुपए वहां से गायब थे। रोज चालू रहता है कल बंद था कैमरा पुलिस ने संचालक से जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक करने कहा तो उन्होंने बताया कि रोज तो कैमरा चालू रहता है।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/2hMWE4RQYN8

लेकिन कल रात में वे कैमरा बंद कर घर गए थे। अब पुलिस आसपास के अन्य प्रतिष्ठानों के कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों के संबंध में कोई सुराग जुटाया जा सके और जल्द से जल्द उन्हें दबोचा जा सके। कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है।