Jabalpur News: 300 रुपए मजदूरी पर सट्टा पट्टी लिख रहा था युवका, क्राइम ब्रांच ने दबोचा

Jabalpur News: A youth was writing betting slips for a wage of 300 rupees, the crime branch caught him

Jabalpur News: 300 रुपए मजदूरी पर सट्टा पट्टी लिख रहा था युवका, क्राइम ब्रांच ने दबोचा

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। बेलबाग थानाक्षेत्र में सट्टा-पट्टी लिख रहे एक युवक को क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोच लिया है। आरोपी को अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है।

थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच शैलेष मिश्रा ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि घमापुर चौक स्थित कुंवर जी का बाड़ा में एक युवक धड़ल्ले से सट्टा लिख रहा है। जिसके बाद टीम ने मौके पर दबिश दी तो युवक वहां से भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम शुभम ठाकुर बताया जो कि 300 रुपए की मजदूरी पर रानू सोनकर के कहने पर सट्टा लिख रहा था। आरोपी के पास से 3350 रुपए नगद, तीन सट्टा पट्टी और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। सटोरिए रानू सोनकर की तलाश भी जारी है।