Jabalpur News: कलेक्ट्रेट अवैध साइकल स्टैंड चला वसूली करने वाले 3 लोगों को भेजा गया जेल
Jabalpur News: 3 people who were running illegal cycle stand at Collectorate and collecting money were sent to jail

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। गुरुवार की दोपहर दो बजे कलेक्ट्रेट परिसर जबलपुर में अवैध रूप से वाहनों के पार्किंग शुल्क वसूले वालों को जेल भेजा गया है। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी रघुवीर सिंह मरावी ने कलेक्ट्रेट परिसर में अवैध वसूली करने वाले तीन व्यक्तियों को जेल भेज दिया।
उन्होंने कहा कि 22 मई की दोपहर दो बजे कलेक्ट्रेट परिसर जबलपुर में अवैध रूप से वाहनों के पार्किंग शुल्क वसूले जाने पर शंभू राजपूत पिता ओमप्रकाश निवासी करिया पाथर, दशरथ गुप्ता पिता विष्णु प्रसाद निवासी सरकारी कुआं मरघटाई रोड घमापुर तथा बृजेश यादव पिता राकेश यादव निवासी उड़िया मोहल्ला ओमती द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाले वाहनों से अवैध रूप से पार्किंग के नाम पर शुल्क वसूली एवं शांति भंग करते पाये जाने पर उनके विरूद्ध बीएनएसएस की धारा 170 , 126, 135(3) की कार्यवाही कर सिविल जेल भेजा गया है।