Jabalpur Breaking News: भेड़ाघाट में युवक पर चली गोली, गंभीर
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। जिले के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ढाबे के पास सरपंच पर तीन मोटरसाइकिल सवारों ने फायरिंग की है। इस वारदात में सरपंच को काफी गंभीर चोट पहुंची है। पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है।
भेड़ाघाट थाना प्रभारी ने बताया कि घंसौर निवासी दुर्गेश पटेल नामक व्यक्ति पर तीन युवकों ने गोली चलाई है। घायल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। प्रथम दृष्टया मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत हो रहा है।
यह पूरा घटनाक्रम भेड़ाघाट के आकाश ढाबा के पास होना बताया जा रहा है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस घायल से पूछताछ कर रही है। हमला करने वाले आरोपी अभी अज्ञात बताए जा रहे हैं।
घात लगाए बैठे थे हमलावर - पुलिस के अनुसार सरपंच ढाबे खाना खाने पहुंचे थे तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने करीब से फायरिंग कर दी। अचानक हुई घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गोली लगते ही सरपंच जमीन पर गिर पड़े, वहीं हमलावर घटना के बाद फरार हो गए। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों की तलाश जारी है।