Jabalpur News: बीच सड़क ASI को वर्दी उतरवा लेने की धमकी देने वाले अंकित की तलाश में पुलिस, पूरे घटनाक्रम का वीडियो हुआ वायरल
Jabalpur News: Police in search of Ankit who threatened to remove the uniform of ASI in the middle of the road, video of the entire incident went viral

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। दुपहिया वाहन चालकों पर होने वाली चालानी प्रक्रिया के दौरान होने वाली तू-तू मैं-मैं इनदिनों शहर में सुर्खियों में है। कांग्रेस पार्टी तो पिछले एक माह से इस मुद्दे को लेकर आंदोलन तक कर रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
जिसमें पिता का चालान काटे जाने पर बिफरे बेटे ने बीच सड़क पुलिसकर्मी को वर्दी उतरवाने की धमकी तक दे डाली। यह पूरा घटनाक्रम धनवंतरी नगर चौक का बताया जा रहा है। हालांकि की इस मामले में उक्त युवक पर एफआईआर दर्ज हो गई है। जिसके बाद से वह फरार बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार गढ़ा ट्रैफिक थाने में पदस्थ एएसआई शिवचरण दुबे उम्र 60 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वे गुरुवार को धनवंतरी नगर चौक पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बाइक क्रमांक एमपी 20 जेड एच 3385 को रोका गया।
जिसे केसरी सागर सेन निवासी सूखा शहपुरा चला रहे थे। हेलमेट न होने पर चालानी कार्रवाई की गई थी। पुलिस की कार्रवाई से बाइक चालक नाराज होकर वहां से चला गया। कुछ देर बाद उनका बेटा अंकित पहुंचा और पिता का चालान काटने वाले पुलिस अधिकारी-कर्मचारी को वर्दी उतरवाने की धमकी दी।
इस घटना की सूचना पर संजीवनी नगर थाने में शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। जब युवक की बदसलूकी का पुलिस ने वीडियो बनाना शुरू किया, तो वह और उग्र हो गया। कैमरे के सामने ही पुलिसकर्मी से तू-तड़ाक करने लगा।
धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी के मुताबिक, यातायात पुलिसकर्मियों ने पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत दी है। युवक अंकित सेन शहपुरा थाना अंतर्गत ग्राम सूखा का रहने वाला है। उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। तलाश की जा रही है।
देखिए वीडियो -
https://www.instagram.com/reel/DI3mIY8BTUG/?igsh=MXA3amx0c2d4ZHFveA==