Jabalpur News: चुन्नी बंधे शवों की शिनाख्त गोरखपुर निवासी इशांत और महाराष्ट्र की नाबालिग लड़की के रूप में हुई
Jabalpur News: The bodies tied with dupatta were identified as Ishant, a resident of Gorakhpur and a minor girl from Maharashtra

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। भेड़ाघाट थाना अंतर्गत गोपालपुर के पास नर्मदा नदी में गुरुवार दोपहर नदी में उतराते हुए मिले युवक और युवती के शवों की शुक्रवार को शिनाख्त हो गई है। पुलिस के मुताबिक मृतक युवक गोरखपुर गुरूद्वारा के पीछे रहने वाला 19 वर्षीय इशांत था। वहीं चुन्नी से बंधी लड़की महाराष्ट्र औरंगाबाद निवासी नाबालिग है। उसकी पहचान आधार कार्ड से हुई है। जिसके बाद परिजनों को सूचना भेज जबलपुर बुलाया गया है।
उल्लेखनीय है कि यह घटना गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे तब सामने आई, जब कुछ स्थानीय लोगों ने नदी के किनारे दो शवों को उतराते हुए देखा। उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। खबर मिलते ही भेड़ाघाट थाना प्रभारी कमलेश चौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला। अब शिनाख्ती के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। हालांकि प्रारंभिक तौर इसे प्रेम प्रसंग से ही जोड़कर देखा जा रहा है।