Jabalpur News: कैंट विधायक रोहाणी ने सिविल हॉस्पिटल राँझी का किया औचक निरीक्षण, मरीजों को बेवजह रेफर करने पर जताई नाराजगी
Jabalpur News: Cantt MLA Rohani conducted surprise inspection of Civil Hospital Ranjhi, expressed displeasure over referring patients unnecessarily
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। कैंट विधायक अशोक रोहाणी ने 24 दिसंबर को मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा के साथ सिविल अस्पताल राँझी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी सहित कई वार्डो का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक रोहाणी ने चिकित्सालय की स्वास्थ्य सफाई तथा स्वच्छता रखने के लिए विशेष ध्यान देने को संस्था प्रभारी को कहा। साथ ही उपचार कराने आए हुए मरीजों से मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।
उन्होंने यह शिकायत की कि सिविल अस्पताल राँझी में मरीजों को रेफर किया जा रहा है। रात में मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ न देकर नर्सिंग ऑफिसर के द्वारा रात में मरीजों को जिला चिकित्सालय विक्टोरिया रेफर किया जा रहा है, इसमें सुधार करने हेतु सभी को कहा गया और ऐसी शिकायत की पुनरावृत्ति होने पर कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों फार्मासिस्ट अजय सिंह परिहार, लैब टेक्नीशियन श्रीमती नीलिमा विक्टर एवं आयुष अधिकारी डॉ अर्चना शुक्ला की आज की एब्सेंट कर वेतन कटोत्रा करने की कार्यवाही हेतु सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा को आदेशित किया । इसके बाद कैंट विधायक अशोक रोहाणी ने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य कार्य डॉ संजय मिश्रा के साथ नवनिर्मित मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक सर्रापीपल एवं कटनी दफाई का निरीक्षण किया एवं अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराकर जनता की सेवा के लिए शीघ्र प्रारंभ करने को कहा जिससे क्षेत्रीय जनता को इनका लाभ मिल सके।