Jabalpur News: शौर्य यात्रा निकालने अड़े बजरंगी को पुलिस ने बेरिकेडिंग कर रोका, कार्यकर्ताओं से हुई झड़प
Jabalpur News: Bajrangi, who was adamant on taking out Shaurya Yatra, was stopped by police by barricading, there was a clash with the workers.

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। जबलपुर में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा निकाली जा रही शौर्य यात्रा को पुलिस ने हितकारी स्कूल के पास रोक दिया।प्रशासन का कहना था कि आयोजकों ने यात्रा निकालने से पहले परमिशन नहीं ली थी। हितकारिणी स्कूल के अंदर जैसे ही विश्व हिंदू, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका तो, तभी विवाद की स्थिति बन गई।
कार्यकर्ताओं ने जबरन बैरिकेड को तोड़ते हुए बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक रोक दिया। इस बीच पुलिस से कार्यकर्ताओं की जमकर झड़प भी हुई।करीब आधे घंटे तक पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होती रही। हालांकि अंत में पुलिस ने शासन द्वारा निर्धारित मार्ग से यात्रा निकालने की अनुमति दे दी।
बताया जाता है कि 15 दिनों पहले भी बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने शौर्य यात्रा निकालने के लिए जिला प्रशासन से परमिशन मांगी थी। लेकिन किसी कारणवश उन्हें रोक दिया गया।विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक सुमित सिंह ठाकुर का कहना है कि 11 दिन पहले ही पुलिस प्रशासन को जानकारी दे दी गई थी। सभी रूट भी बता दिए गए थे लेकिन पुलिस ने ऐन वक्त पर उन रास्तों को बदलने की बात कही।
सुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि आज ऐसा लग रहा है, जैसे की हमारे मौलिक अधिकारों का हनन हुआ है। उन्होंने कहा कि यात्रा को जबरन पुलिस ने रोका और फिर उसका रूट बदल दिया।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शांति बनाए रखने और कानून-व्यवस्था की स्थिति से बचने के लिए बजरंग दल कार्यकर्ताओं को मुस्लिम बहुल इलाकों से शौर्य यात्रा निकालने से रोक दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि बजरंग दल के कार्यकर्ता 1992 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद के विध्वंस की याद में शौर्य दिवस के विस्तारित उत्सव के हिस्से के रूप में राज्य के विभिन्न हिस्सों में शौर्य यात्रा निकाल रहे हैं।