Jabalpur News: कलेक्टर ने लागू की नई व्यवस्था,अब न्यायालयीन और गैर न्यायालयीन कार्यों के लिए अलग-अलग राजस्व अधिकारी
Jabalpur News: Collector implemented new system, now separate revenue officers for judicial and non-judicial works

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। राज्य शासन के निर्देशानुसार जबलपुर जिले में राजस्व न्यायालय के कार्य और गैर न्यायालयीन कार्य के लिये अलग-अलग राजस्व अधिकारियों की पदस्थापना की गई है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने शुक्रवार को इस सबन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं। राजस्व न्यायालय कार्य के लिये नियुक्त अधिकारी अब केवल राजस्व न्यायालय का ही कार्य करेंगे।
इन अधिकारियों की ड्यूटी प्रोटोकॉल, कानून व्यवस्था आदि कार्यों में नहीं लगाई जा सकेगी। इस व्यवस्था से राजस्व न्यायालय के नामांतरण, बँटवारा और सीमांकन जैसे कार्यों के निराकरण में गति आयेगी। कलेक्टर श्री सक्सेना ने प्रोटोकॉल और कानून व्यवस्था संबंधी कार्यों के लिये पृथक से 17 अधिकारियों की पदस्थापना कर इन अधिकारियों को थाना क्षेत्र का आवंटन करने के निर्देश संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को दिये हैं।
आदेश में गैर न्यायालयीन कार्यों के लिए नियुक्त प्रभारी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, प्रभारी तहसीलदार, प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख एवं प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के प्रावधानों के तहत कार्यपालिक मजिस्ट्रेट का उत्तरदायित्व सौंपा गया है। गैन न्यायालयीन कार्यों के लिए नियुक्त राजस्व अधिकारियों को समय-समय पर कलेक्टर, अपर कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी द्वारा सौंपे गये कार्यों का निर्वाहन भी करना होगा।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि राजस्व संबंधी न्यायालयीन कार्य के लिए नियुक्त अधिकारी केवल राजस्व संबंधी न्यायालयीन कार्य ही संपादित करेंगे। इन अधिकारियों को कलेक्टर की लिखित अनुमति के बगैर अन्य कार्य नहीं सौंपे जा सकेंगे। कलेक्टर द्वारा राजस्व न्यायालय और गैर न्यायालयीन कार्यो के लिये नियुक्त अधिकारियों में गोरखपुर तहसील के न्यायालयीन कार्यों के लिये प्रभारी तहसीलदार विकासचंद जैन एवं नायब तहसीलदार भरत कुमार सोनी को तथा गैर न्यायालयीन कार्यों के लिये प्रभारी अधीक्षक भू- अभिलेख श्रीमती निधि मार्को, प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख राजेश मिश्रा एवं प्रभारी नायब तहसीलदार चेतराम पंधा को नियुक्त किया है।
रांझी तहसील में राजस्व न्यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी तहसीलदार सुश्री जानकी उइके एवं नायब तहसीलदार राघवेन्द्र पटेल तथा गैर न्यायालयीन कार्यों के लिए नायब तहसीलदार श्रीमती सृष्टि शाह इनवाती एवं नायब तहसीलदार राजीव मिश्रा को, आधारताल तहसील में राजस्व न्यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी तहसीलदार संदीप जायसवाल, नायब तहसीलदार आदित्य जंघेला एवं नायब तहसीलदार रत्नेश ठवरे तथा गैर न्यायालयीन कार्यों के लिए नायब तहसीलदार श्रीमती पूजा भोरहरी, नायब तहसीलदार भीमसेन पटेल एवं प्रभारी नायब तहसीलदार महेश कुमार सोलंकी को नियुक्त किया गया है।
जबलपुर (ग्रामीण) तहसील में राजस्व न्यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी तहसीलदार प्रदीप कुमार तिवारी एवं प्रभारी तहसीलदार श्रीमती पूर्णिमा खंडायत को तथा गैर न्यायालयीन कार्यों के लिए नायब तहसीलदार आदर्श जैन एवं प्रभारी नायब तहसीलदार रमेश कोष्टी को, पनागर तहसील में राजस्व न्यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी तहसीलदार गौरव कुमार पांडे एवं नायब तहसीलदार श्रीमती सुनीता मिश्रा को तथा गैर न्यायालयीन कार्यों के लिए नायब तहसीलदार प्रजीत बंसोड को, सिहोरा तहसील में राजस्व न्यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी तहसीलदार श्रीमती रूपेश्वरी कुंजाम को एवं नायब तहसीलदार शशांक दुबे को तथा गैर न्यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी तहसीलदार जगभाल शाह उइके को, मंझौली तहसील में राजस्व न्यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी तहसीलदार दिलीप हनवत एवं नायब तहसीलदार श्रीमती निधि शर्मा को तथा गैर न्यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी तहसीलदार वीर बहादुर सिंह को, शहपुरा तहसील में राजस्व न्यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी तहसीलदार सुमित कुमार गुप्ता एवं नायब तहसीलदार श्रीमती रश्मि चौधरी को तथा गैर न्यायालयीन कार्यों के लिए नायब तहसीलदार रविन्द्र पटेल को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार पाटन तहसील में राजस्व न्यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी तहसीलदार सच्चिदानंद त्रिपाठी को एवं नायब तहसीलदार श्रीमती मौसमी केवट को तथा गैर न्यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी तहसीलदार श्रीमती नीलिमा राजलवाल को, कटंगी तहसील में राजस्व न्यायालयीन कार्यों के लिए नायब तहसीलदार राजेश कौशिक तथा गैर न्यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी नायब तहसीलदार जय सिंह ध्रुवे को और कुंडम तहसील में राजस्व न्यायालयीन कार्यों के लिए नायब तहसीलदार दीपक कुमार पटेल एवं प्रभारी तहसीलदार गोरेलाल मरावी को तथा गैर न्यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी नायब तहसीलदार कल्याण सिंह क्षत्री को नियुक्त किया गया है।