Jabalpur News: शिव मंदिरों के ताले टूटे, थाना लार्डंगंज के पीछे कल्याण मंदिर में घुसे चोर

Jabalpur News: Locks of Shiva temples broken, thieves entered Kalyan temple behind Lardganj police station

Jabalpur News: शिव मंदिरों के ताले टूटे, थाना लार्डंगंज के पीछे कल्याण मंदिर में घुसे चोर

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। सावन सोमवार से ठीक पहले शहर के 2 प्रतिष्ठित भगवान भोलनाथ के मंदिरों का ताला तोड़कर अज्ञात चोर कीमती सामग्री सहित दान पेटी से हजारों रूपए चोरी कर ले गए। थाना लार्डगंज के पीछे स्थित ‘प्राचीन शिव कल्याण मंदिर’ में चौथी बड़ी चोरी की वारदात है। मंदिरों में हो रही चोरी की वारदातों के बाद भी पुलिस की क्षेत्र में सघन रात्रि गश्त नहीं हो रही है।

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि मंदिरों की सुरक्षा भी अब राम भरोसे है, पुलिस इस तरह के सुरक्षा कार्य में उलझना ही नहीं चाहती। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, शातिर चोर सूने मकान, दुकान, कृषि उपकरण और वाहनों की चोरी बड़ी सरलता और निडरता से कर रहे हैं। लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित प्राचीन शिव कल्याण मंदिर में चोरों ने ताला तोड़कर भगवान की मूर्ति और 3 दान पेटी का ताला तोड़कर रकम चोरी कर ली।

मंदिर की देखरेख करने वाले पवन जयसवाल ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10: 30 बजे पुजारी जी भगवान की पूजा-आरती के बाद मंदिर के तीनों प्रवेश द्वार में ताला लगाकर घर चले गए थे। सुबह आसपास के लोग मंदिर पहुंचे तो मुख्य प्रवेश द्वार का ताला टूटा हुआ मिला। चोर मंदिर में रखी 3 दान पेटियों का ताला तोड़कर नगदी चोरी कर ले गए।

इसी तरह पड़ाव स्थित शिव मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी की पूरी रकम चोर ले गए। मंदिर में चोरी के बाद मौके पर लगी भक्तों की भीड़ ने पुलिस को बताया कि दानपेटी में 30 से 40 हजार रुपए की चढोत्तरी रही होगी। पुलिस अब दोनों मंदिरों में हुई चोरी के मामले की छानबीन कर रही है। मंदिर में लगातार हो रही चोरी को लेकर क्षेत्रिय लोगों में आक्रोश है।लगातार चोरी से पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। मंदिर प्रबंधन की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जा रही है।

6 माह पहले चोर ले गए थे भगवान- कछियाना स्थित इसी शिव कल्याण मंदिर का ताला तोड़कर चोर 6 माह पहले चोर पीलत धातु से बने श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमानजी, दुर्गा जी की प्रतिमा, गौरी गणेश और लड्डू गोपाल की मूर्तियां चोरी कर ले गए थे। इसके अलावा मंदिर के अंदर रखी 2 दान पेटियों का ताला तोड़कर रकम भी चोरी कर ले गए थे।

कैमरे ना पुलिस लगा रही ना मंदिर वाले- प्राचीन शिव कल्याण मंदिर मेें यह चौथी बड़ी चोरी की वारदात है। आश्चर्य की बात यह है कि पुलिस ने आज तक मंदिर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाने की पहल नहीं की। पुलिस के साथ मंदिर की देखरेख करने वाले भी लगातार हो रही चोरियों के बाद भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगा रहे हैं।