Jabalpur News: सेंट्रल जेल के आरक्षक को धमका रहा हिस्ट्रीशीटर, हनुमानताल पुलिस कह रही समझौता कर लो

Jabalpur News: History sheeter is threatening the constable of Central Jail, Hanumantal police is saying compromise

Jabalpur News: सेंट्रल जेल के आरक्षक को धमका रहा हिस्ट्रीशीटर,  हनुमानताल पुलिस कह रही समझौता कर लो
constable of Central Jail

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। आदतन अपराधी और पुलिस रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर कल्लू कोरी सेंट्रल जेल में पदस्थ आरक्षक को उसका घर खाली करने के लिए जान से मारने की धमकी देते हुए प्रताड़ित कर रहा है।

बदमाश पर कार्रवाई करने के बजाय हनुमानताल थाना की पुलिस पीड़ित को सलाह दे रही है कि कहां उस गुंडे से टकरा रहे हो, मकान खाली कर के कहीं और चले जाओ। आधा दर्जन से अधिक बार थाना में शिकायत करने के बाद कार्रवाई न होने पर पीड़ित आरक्षक एसपी सम्पत उपाध्याय के पास फरियाद ले पहुंचा है।

एसपी ने संपूर्ण मामले की जांच-कार्रवाई के लिए सीएसपी के पास भेजा है। सेंट्रल जेल में आरक्षक के पद पर पदस्थ मोहन खटीक ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देते हुए बताया कि उसने हनुमानताल थाना क्षेत्र के सतीश चौक में एक मकान खरीदा है, उक्त मकान को खाली करने के लिए कल्लू कोरी नामक हिस्ट्रीशीटर बदमाश बीते एक साल से परेशान कर रहा है।

मामले की शिकायत 5 ये 6 बार हनुमानताल थाना में कर चुका हूं, थाना प्रभारी को कल्लू द्वारा दी धमकियां की कई मोबाइल रिकॉर्डिंग भी दे चुका हूं। पुलिस बदमाश पर कार्रवाई नहीं करती है, जिससे उसके हौसले बुलंद हैं। शिकायत करने पर पुलिस कह रही है कि आप लोग आपस में समझौता कर लें।