Jabalpur News: हाइवे में ट्रक से टकराई तेज रफ्तार स्विफ्ट,1 की मौत

Jabalpur News: Speeding Swift collides with truck on highway, 1 dead

Jabalpur News: हाइवे में ट्रक से टकराई तेज रफ्तार स्विफ्ट,1 की मौत

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। बरगी के पास हाईवे में तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार सामने चल रहे ट्रक से टकरा गई। दोनों वाहनों के बीच हुई तेज टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए और कार चला रहे युवक की मौके पर मौत हो गई। हाईवे में हुए हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्राथमिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए सड़क हादसे की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक रेलवे में पदस्थ आनंद राय 34 साल निवासी स्टेशन रोड बरगी रात करीब 12 बजे जबलपुर से अपनी स्विफ्ट कार से बरगी जा रहे थे। शिवानी ढाबा के सामने हाईवे में सामने चल रहे ट्रक से कार टकरा गई।
कार की रफ्तार तेज होने के कारण कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। आनंद राय कार के अंदर ही फसकर रह गए। स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से आनंद राय को बाहर निकाला। हादसे में आनंद राय की मौत हो गई।