Jabalpur News: कटंगा में कैंट बोर्ड ने चलाया बुल्डोजर, बिना अनुमति चल रहा था निमार्ण
Jabalpur News: Cantt Board started bulldozer in Katanga, construction was going on without permission

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। कटंगा लिटिल वर्ल्ड स्कूल के सामने बिना अनुमति किए जा रहे निर्माण को लेकर आज कैंट बोर्ड प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बॉउंड्री वॉल को धराशाही कर दिया। सुबह 11.30 बजे मौके पर पहुंचे कैंट बोर्ड के अमले ने बॉउंड्री वॉल व अन्य निर्माण पर जेसीबी चलाना शुरू कर दिया था।
उल्लेखनीय है कि कटंगा लिटिल वर्ल्ड स्कूल के सामने स्थित एक भूखंड में हो रहे निर्माण को लेकर उस समय विवाद खड़ा हो गया था, जब कैंट बोर्ड ने संबंधित पक्षों को नोटिस थमाया था। कैंट बोर्ड के नोटिस में उल्लेखित था कि बोर्ड की टीम ने 25 फरवरी को स्थल निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सर्वे क्रमांक 59, खुली रक्षा भूमि पर कैंट अधिनियम, 2006 की धारा-261(1) का उल्लंघन करते हुए प्रीकास्ट आरसीसी बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जा रहा है।
यहां गौरतलब यह भी है कि 25 फरवरी को उक्त स्थल पर खुद लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावत जनरल अफसर कमांडिंग मौके पर पहुंचे थे। कैंट बोर्ड के रिकॉर्ड के मुताबिक कटंगा लिटिल वर्ल्ड स्कूल के सामने स्थित 11 एकड़ भूमि जीएलआर सर्वे क्रमांक 59 (भूमि वर्गीकरण में बी-4 श्रेणी) भारत सरकार के स्वामित्व में आती है। वहीं उक्त भूखंड को एक सोसायटी अपना बता रही हैं।