Jabalpur News: कर्मचारी संघ के धरने से RDVV प्रशासन बैचेन, प्रभारी कुलसचिव के आश्वासन से भी नहीं बनी बात
Jabalpur News: RDVV administration restless due to the strike by the employee union, even the assurance of the registrar in-charge did not work out

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। 17 सूत्रीय मांगों को लेकर अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ का धरना मंगलवार को भी जारी रहा। संघ के धरने पर बैठने के बाद से रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) प्रशासन में बैचेनी बढ़ गई है। यही कारण है कि धरना शुरू होने के चंद घंटों बाद ही प्रभारी कुलसचिव राजेद्र कुरारिया कर्मचारियों से चर्चा करने जा पहुंचे। लेकिन धरने पर बैठे संघ पदाधिकारियों का कहना था कि उन्हें अब आश्वासन ने नहीं ठोस निर्णय चाहिए। जिन मांगों पर विश्वविद्यालय स्तर पर निर्णय होने है उनके तत्काल आदेश जारी किए जाएं। वहीं 70 पदों के निरस्त किए जाने के मामले में कुलगुरू हमारे साथ खडे़ होकर शासन से आदेश रद्द करने पत्राचार करें। इधर, धरने के समर्थन देने वाले विश्वविद्यालय के अधिकारियों पर कुलगुरू भड़के हुए हैं।