Jabalpur News:आर्मी ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर में 3 माह से अग्निवीर की ट्रेनिंग ले रहे युवक के दस्तावेज निकले फर्जी, गिरफ्तार
Jabalpur News: Documents of a youth who was undergoing training as Agniveer for 3 months at Army Grenadiers Regimental Center turned out to be fake, arrested

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। आर्मी के ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर जबलपुर में अग्निवीर की ट्रेनिंग ले रहे बिहार के एक युवक के दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं। जिसके बाद आर्मी ने गोरखपुर पुलिस थाना में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को आरोपी के सभी दस्तावेज भी सौंपे गए हैं। जिनकी जांच की जा रही है। वहीं उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
एएसपी सुर्यकांत शर्मा ने बताया कि बिहार के दानापुर में सेना भर्ती के लिए दिसम्बर 2024 में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया गया था। इस भर्ती में पप्पू कुमार साहू ने आयुष्मान आशीष के नाम से दस्तावेज पेश किए थे और उस आधार पर उसका सलेक्शन अग्निवीर योजना के तहत कर लिया गया था।
30 अप्रैल को वह ट्रेनिंग के लिए ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर पहुंचा था। यहां पर उसे बैच संख्या आवंटित की गई थी। एक मई से उसकी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी गई। ट्रेनिंग के दौरान बैंक खाता खोलने के लिए अग्निवीर के आधार कार्ड की जांच की गई, जिसमें फर्जीवाड़ा उजागर हुआ।
आधार था लेकिन उसका आधार कार्ड पप्पू साहू के नाम का निकला। आधार कार्ड के बदले जाने के साथ ही उसकी जन्मतिथि व पिता का नाम भी बदला हुआ था। जानकारी लगने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसके आधार पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।