Jabalpur News: रात 12:47 घमापुर में दर्ज हुई नए साल की पहली एफआईआर

Jabalpur News: 12:47 pm First FIR of the new year lodged in Ghamapur

Jabalpur News: रात 12:47 घमापुर में दर्ज हुई नए साल की पहली एफआईआर

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। नए साल से नई कवायद के साथ पुलिस रिकार्ड के लिए नए रोजनामचा-रजिस्ट्रर वर्ष-2025 का उपयोग शुरू किया गया। जिले की पहली कायमी रात 12 बजकर 47 मिनिट में थाना घमापुर में आबकारी एक्ट के तहत दर्ज की गई है। घमापुर थाना दर्ज अपराध क्रमांक- 1/2025 में 18 पाव देशी मदिरा प्लेन के साथ तनवीर खान निवासी शीतलामाई को पकड़ा गया है।

इसके बाद थाना बेलबाग में 306 का प्रकरण दर्ज किया गया है। इसके बाद थाना विजय नगर और पुलिस चौकी गौर में कोलाहल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज हुए हैं।गौरतलब है कि पुलिस विभाग में फरियादियों द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की शिकायतों पर सीसीटीएनएस के रोजनामचा में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज की जाती है।

इसके लिए पहले प्रत्येक थाने में रोजनामचा रजिस्टर होता है। जब से पुलिस विभाग अपडेट हुआ है तब से सीसीटीएनएस में रोजनामचा का पूरा काम ऑनलाइन होने लगा है। सीसीटीएनएस रोजनामचा में फरियादियों की शिकायतों पर एफआईआर दर्ज करने के साथ ही अधिकारी-कर्मचारियों की आमद रवानगी भी दर्ज की जाती है। पुराने वर्ष की विदाई के साथ ही पुलिस विभाग में वर्ष 2024 का रोजनामचा समाप्त हो गया है और रात 12 बजे के बाद से रोजनामचा 2025 में एफआईआर दर्ज करने का क्रम शुरू हो गया है।