Jabalpur News: रांझी गुरुद्वारा में श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती प्रकाश पर्व आयोजित हुए विविध कार्यक्रम, कीर्तन-लंगर में पहुंचे हजारों लोग

Jabalpur News: Various programs organized on Sri Guru Gobind Singh Jayanti Prakash Parv in Ranjhi Gurudwara, thousands of people reached Kirtan-Langar.

Jabalpur News: रांझी गुरुद्वारा में श्री गुरु गोविंद सिंह  जयंती प्रकाश पर्व  आयोजित हुए विविध कार्यक्रम, कीर्तन-लंगर में पहुंचे हजारों लोग
Jabalpur News: रांझी गुरुद्वारा में श्री गुरु गोविंद सिंह  जयंती प्रकाश पर्व  आयोजित हुए विविध कार्यक्रम, कीर्तन-लंगर में पहुंचे हजारों लोग

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। रांझी गुरुद्वारा में श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती प्रकाश पर्व का साप्ताहिक आयोजन हुआ।इस दौरान कीर्तन, लंगर में हजारों लोग पहुंचे।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में सचिव जगजीत सिंह दुआ ने बताया कि श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा साहब रांझी के द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर 4 जनवरी से आज 6 जनवरी तक प्रकाश पर्व मनाया गया। इस दौरान प्रथम दिन दो अखंड पाठ एवं निरंतर सुबह 5 बजे से 7 बजे तक रांझी नगर में प्रभात फेरी निकाली गई एवं आज श्री गुरु गोविंद जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा साहब रांझी में कीर्तन समागम सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक आयोजित किया गया।
इस दौरान गुरु का अटूट लंगर सुबह 11:00 बजे से लगातार शाम 4:00 बजे तक निरंतर चलता रहा जिसमें लग-भग पांच हजार नगर के श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा साहब रांझी के आयोजन में सचिव जगजीत सिंह दुआ, अध्यक्ष सतपाल सिंह सिन्धु, गुरदीप सिंह नाग, बलवीर सिंह मटारू, काके रील, जसपाल सिंह रहसी, सतपाल सिंह संगा, हरदीप सिंह मक्खन आदि संगत जनों का सहयोग रहा।