Jabalpur News: उखरी चौक में हृदय विदारक हादसा, स्कार्पियो की टक्कर से गोद में बैठा 3 साल का मासूम हवा में उछलकर गिरा
Jabalpur News: Heart breaking accident in Ukhri Chowk, 3 year old innocent boy fell in the air due to collision with Scorpio.

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। तेज रफ्तार स्कार्पियो चालक ने उखरी चौक के पास मोपेड सवार दंपत्ति को इतनी जोर से टक्कर मारी कि पिता की गोद में बैठा 3 साल का मासूम हवा में उछलकर सड़क पर सिर के बल गिर गया।
हादसे के बाद भागने के प्रयास में स्कार्पियो चाला रहे रईशजादे ने वाहन रिवर्स किया, तो पिछले टायर फिर मासूम पर चढ़ गया और उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हृदय विदारक हादसे में बुरी तरह घायल दंपत्ति अपने बच्चेिचालक को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर, आरोपी वाहन चालक पर त्वरित कार्रवाई में कोतवाली पुलिस द्वारा बरती गई कोताही को लेकर सुबह परिजनों, स्थानीय लोगों और व्यापारी आक्रोशित हो गए। लोगों ने पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपी वाहन चालक की तत्काल गिरफ्तारी करने की बात कही।
दरहाई क्षेत्र में चल रहे हंगामे की जानकारी लगने के बाद विधायक लखन घनधोरिया और पूर्व विधायक विनय सक्सेना मौके पर पहुंचे। लखन घनघोरिया और विनय सक्सेना से बात करते हुए कहा कि जब वाहन चिन्हित है, घटनाक्रम बेहद गंभीर है, तो गिरफ्तारी में क्या दिक्कत हो रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएसपी कोतवाली, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी लार्डगंज एवं हनुमानताल थाना का बल मौके पर पहुंच गया। आक्रोशित लोगों ने सीएसपी से कहा कि 2 घंटे में अगर वाहन जप्त नहीं हुआ तो थाना कोतवाली के सामने बच्चे की लाश रखकर प्रदर्शन करेंगे।
मासूम बच्चे के पिता सौरभ आग्रवाल ने बताया कि वह कल रात करीब 9:30 बजे पत्नी सुरभि अग्रवाल और 3 के बच्चे प्रणीत उर्फ यीशु के साथ दीनदयाल चौक से यादव कॉलोनी तरफ आ रहे थे। ई-स्कूटी पत्नी सुरभि चला रही थी, बच्चे को गोद में लेकर वह पीछे बैठा था, जैसे ही गाड़ी उखरी चौक के पास पहुंची तभी पीछे से तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी क्रमांक एमपी 20 सीए 4438 ने उन्हें इतनी जोरपार टक्कर मारी की बच्चा सौरभ के हाथों से छूटकर 15 फीट तक हवा में उछला और फिर सड़क किनारे जमीन में जा गिरा। सौरभ ने बताया कि टक्कर मारने के बाद स्कार्पियो का चालक वाहन बैंक कर स्कूटी के ऊपर से गाड़ी चढ़ाते हुए भाग निकला। सौरभ का कहना है कि वाहन रिवर्स करते हुए बच्चे के उपर फिर से गाड़ी चढ़ी, जिसमें उसका शरीर पूरी तरह से चिपट गया।