Jabalpur News: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय दादा ईश्वरदास रोहाणी को जबलपुर वासियों ने किया याद, प्रतिमा पर किया श्रद्धा सुमन अर्पित

Jabalpur News: Jabalpur residents remembered former Assembly Speaker late Dada Ishwardas Rohani, paid homage to the statue.

Jabalpur News: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय दादा ईश्वरदास रोहाणी को जबलपुर वासियों ने किया याद, प्रतिमा पर किया श्रद्धा सुमन अर्पित

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय ईश्वरदास रोहाणी की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जबलपुर शहर के सभी सम्मानीय जनों ने एम्पायर टाॅकीज स्थित दादा की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर विधायक अशोक रोहाणी ने कहा कि हम सभी दादा के पाठशाला के विद्यार्थी हैं। जनसेवा करनी हमने दादा से ही सीखी है। मैं सदैव दादा के पदचिन्हों पर चलूंगा और जनता की सदैव सेवा करता रहूंगा।

स्वर्गीय दादा  ईश्वरदास रोहाणी के पुण्यतिथि के अवसर पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर रामलीला ग्राउण्ड, सदर में देवजी नेत्रालय एवं एएसजी हाॅस्पिटल के द्वारा आयोजित किए गए। वहीं हृदय रोग, दंत रोग, ब्लड शुगर, छाती रोग जांचे निःशुल्क की गयी। केंट विधानसभा के सभी वार्डों में संगीतमय सामूहिक हनुमान चालीसा का आयोजन भी किया गया। साथ ही रांझी में वरिष्ठ जनों का सम्मान सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण रांझी में किया गया।

इस अवसर पर केंट विधानसभा के विधायक अशोक रोहाणी, माइकल प्रदीप कपूर, रिंकु विज, सचिन जैन सहारा, संजय वर्मा, दामोदर सोनी, गुड्डा केवट, सोनू बचवानी, प्रभाशंकर कुशवाहा, अंशुमान शुक्ला , कुमारी कृष्णा दास चौधरी, श्रीमती संतोषी ठाकुर, श्रीमती सावित्री शाह, अनुराग दाहिया, निशांत झारिया, शरद श्रीवास्तव, श्रीमती रीना ऋषि यादव, श्याम कनौजिया, जय रोहाणी, सुंदर अग्रवाल, गुल्लू दुबे, गोविंद यादव, विजय पटेल, दशरथ पिल्ले, श्रीमती तृष्णा चटर्जी, पुष्पराज सिंह, पवन रजक, अंकित फ्रांसिस, प्रमोद बेन, संजय कपूर, संजय ठाकुर, संजय जैन, शेखर पिल्ले, संतोष श्रीवास्तव, डाॅ. कमल विश्वास, डाॅ. आर.ए. यादव, रिक्की यादव, आकाश रजक, आशीष दास चौधरी, प्रसन्न उपाध्याय, शोभित आनंद, विजय तिवारी, घनश्याम बोहित, विद्यासागर, दशरथ पटेल, सुधीर बेन, हैप्पी सिंह श्रीमती आशा सिंह, गुड्डा दुबे, राजेश श्रीवास, राहुल कपूर, राकेश कलसिया, पवन यादव, लता रजक, गुड़िया दयाल, संजय बावरिया, सौरभ गोयल सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने दादा की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित की।