Jabalpur News: “जय हिंद सभा” की तैयारियों में जुटे कांग्रेस नेता, राहुल गांधी भी होंगे शामिल

Jabalpur News: Congress leaders busy preparing for “Jai Hind Sabha”, Rahul Gandhi will also participate

Jabalpur News: “जय हिंद सभा” की तैयारियों में जुटे कांग्रेस नेता, राहुल गांधी  भी होंगे शामिल

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। 31 मई को कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में प्रस्तावित “जय हिंद सभा” की तैयारियों को लेकर बुधवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन होटल अरिहंत पैलेस, रसल चौक में किया गया। बैठक में प्रदेश प्रभारी आरके डोंगने एवं सह-प्रभारी राजेश सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ ‘नाटी’ शर्मा ने की। 

श्री शर्मा ने बताया कि बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्धारण, एवं संगठनात्मक समन्वय पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूरी सक्रियता एवं समर्पण भाव से आगामी कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफलता दिलाने हेतु कार्य करें।

बैठक में उपस्थित कांग्रेसजनों ने भी अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए, और “जय हिंद सभा” को सफल बनाने हेतु सामूहिक रूप से प्रतिबद्धता व्यक्त की। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ तथा कार्यक्रम की कार्ययोजना (कटिबद्ध क्रम) को अंतिम रूप देकर विस्तार से सभी को सूचित किया जाएगा।

यह बैठक संगठनात्मक एकता, कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता, तथा जनसंपर्क के सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुई। इस बैठक में विधायक एवं जिला प्रभारी आरके दोगने, विधायक एवं जिला ग्रामीण प्रभारी रजनीश सिंह, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया पूर्व मंत्री तरुण भनोट, डॉ नीलेश जैन, दिनेश यादव,पूर्व विधायक संजय यादव, आलोक मिश्रा, पूर्व कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चौकसे चिंटू, कौशल्या गोटिया, कमलेश यादव, पूर्व विधायक नित्यरंजन खंपरिया, सम्मति सैनी, सतीश तिवारी, अमरीश मिश्रा, राजेश पटेल,इंदिरा पाठक तिवारी, विजय रजक, सचिन रजक सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।