Jabalpur News: ईश्वर के 4 हत्यारे गिरफ्तार, एक फरार

Jabalpur News: ईश्वर के 4 हत्यारे गिरफ्तार, एक फरार

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। माढ़ोताल थानांतर्गत राजीव गांधी नगर गली नंबर 5 में ईश्वर वंशकार पर धारदार हथियार से हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा लिया है, वहीं फरार चल रहे एक अन्य आरोपी को दबोचने के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि ईश्वर वंशकार की हत्या करने के बाद फुलवर भट्ट, अरुण भट्ट, अरुण चढ़ार, राज भट्ट और शिवम चक्रवर्ती बिना मोबाइल लिए फरार चल रहे थे। एसपी के निर्देश पर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु किए गए और फुलवर को छोड़कर अन्य चारों को दबोचकर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामदद कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि फुलवर को भी जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा। गौरतलब है कि राजीवगांधी नगर में रहने वाला ईश्वर वंशकर मोहल्ले की दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन जुलूस में शामिल होकर हनुमानताल तालाब जा रहा था। तभी वह गुटखा लेने के लिए गली नंबर -5 में घुस गया।

जहां पहले से खड़े हुए फुलवर भट्ट, अरुण भट्ट, अरुण चढ़ार, राज भट्ट और शिवम चक्रवर्ती उसे देखकर गंदी-गंदी गालियां देने लगे। इससे पहले कि ईश्वर कुछ समझ पाता कि सभी ने तलवार, लोहे के पाइप और हाथ घूसों से उस पर हमला कर दिया।

ईश्वर जब लहुलुहान होकर अचेत होकर गिर पड़ा तो बदमाश वहां से भाग गए। ईश्वर के बेटे व अन्य लोगों को जैसे ही घटना की जानकारी लगी वे लोग मौके पर पहुंचे और उसे अचेत हालत में मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां परीक्षण के उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।