Jabalpur News: चुनाव की उम्मीद टूटी, कैंट बोर्ड एक साल और रहेगा भंग...रक्षा मंत्रालय ने 56 कैंट के लिए जारी किए आदेश
Jabalpur News: Election hopes dashed, Cantt Board will remain dissolved for one more year... Defense Ministry issued orders for 56 cantts

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रक्षा मंत्रालय ने जबलपुर सहित देश 56 केंट बोर्ड को भंग रखे जाने की समय सीमा को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। हाल ही में इस आशय की अधिसूचना रक्षा मंत्रालय ने जारी कर दी है। बात साफ है कि रक्षा मंत्रालय केंट बोर्ड में मेंबर चुनाव के पक्ष में नहीं है। दरअसल, जबलपुर केंट बोर्ड सहित देश के 56 बोर्ड में पिछले 5 सालों से मेंबर के चुनाव नहीं कराए गए हैं। अंतिम निर्वाचित केंट बोर्ड मेंबर्स का कार्यकाल 10 फरवरी 2020 को समाप्त हुआ था। जिसके बाद से लगातार रक्षा मंत्रालय केंट एक्ट के प्रावधानों का हवाला देते हुए बोर्ड को भंग की स्थिति में रखे हुए है। रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना 11 फरवरी 2025 से अगले एक साल के लिए प्रभावी रहेगी। इस दौरान अगर निर्वाचित मेंबर्स का चुनाव हुआ तो ठीक नहीं तो बोर्ड भंग ही रहेगी।