Jabalpur News: कप्यूटर शॉप का ताला तोड़कर ढ़ाई लाख रुपए ले गए चोर, रानीताल मेन रोड की घटना

Jabalpur News: Thieves took away two and a half lakh rupees by breaking the lock of a computer shop, incident on Ranital Main Road.

Jabalpur News: कप्यूटर शॉप का ताला तोड़कर ढ़ाई लाख रुपए ले गए चोर, रानीताल मेन रोड की घटना

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। लार्डगंज थानांतर्गत रानीताल गेट नंबर एक के पास चोरों ने कप्यूटर पार्ट्स और रिपेयरिंग की दुकान में धावा बोल दिया। पूरी दुकान को बुरी तरह फैलाते हुए चोर वहां से करीब ढाई लाख रुपए ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया है।

 दुकान संचालक रामनारायण मिश्रा ने बताया कि बीती रात उन्होंने 10.30 बजे दुकान बंद की और घर चले गए। आज सुबह जब 11.30 बजे आए तो दुक ान का ताला जैसे ही उन्होंने छुआ वो हाथ में आ गया।
इसके बाद वे अंदर घुसे तो पूरी दुकान बुरी तरह फैली थी और ड्राज में रखे बिक्री के 15 हजार रुपए और एक दूसरे डिब्बे में व्यापारी को देने के लिए रखे 2 लाख रुपए भी गायब थे। इसके अलावा दुकान के आसपास और दुकान मालिक के घर के पास कुछ पैसे और सामान भी पड़ा था जो कि चोर जल्द-जल्दी में गिराकर चले गए।