Jabalpur News: 70 पदों के निरस्त होने का साइड इफेक्ट, RDVV में दिव्यागंजन भर्ती होल्ड
Jabalpur News: Side effect of cancellation of 70 posts, Divyaganjan recruitment hold in RDVV

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 70 पदों को निरस्त किए जाने के साइड इफेक्टअब रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ( RDVV ) में नजर आने लगा है। दरअसल, 70 पदों के निरस्त होते ही आरडीयू के कुल स्वीकृत पदों की संख्या कम हो गई है।
लिहाजा पिछले दिनों हाईकोर्ट के आदेश पर हुई दिव्यांगजनों की भर्ती से RDVV कार्य परिषद (ईसी) ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। बताया जाता है कि चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया को होल्ड कर दिया गया है। जिसके बाद विश्वविद्यालय में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। कर्मचारियों के बीच बाते होने लगी है कि पदों के निरस्त होने का व्यापक असर विश्वविद्यालय में पडने वाला है। भविष्य में नियमितीकरण और भर्तियों के साथ ही पदौन्नति के प्रकरण भी उलझेगे।