Jabalpur News: 48 लाख से संवारा जाएगा माता मरियम चौक से सर्किट हाउस मार्ग, विधायक रोहाणी ने किया भूमि पूजन

Jabalpur News: Mata Maryam Chowk to Circuit House road will be improved with 48 lakhs, MLA Rohani performed Bhoomi Pujan

Jabalpur News: 48 लाख से संवारा जाएगा माता मरियम चौक से सर्किट हाउस मार्ग, विधायक रोहाणी ने किया भूमि पूजन

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शुक्रवार को केंट विधानसभा के विधायक अशोक रोहाणी के द्वारा पंडित अटल बिहारी वाजपेयी मण्डल के अतंर्गत सुभाष चंद्र बैनर्जी वार्ड में 48 लाख की लागत से होने वाले दो विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इसमें माता मरियम चौक से सर्किट हाउस नंबर 1 तक रोड के साइड में फुटपाथ निर्माण एवं ग्रीनरी डेवलपमेंट कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर माइकल प्रदीप कपूर, क्षेत्रीय पार्षद श्याम कनौजिया, मण्डल अध्यक्ष आशीष राव, नीलेन्द्र चटर्जी, अंशुमन शुक्ला, सुधीर शर्मा, उर्मिला विश्वकर्मा, दशरथ पिल्ले, अंकित फ्रांसिस, अभिषेक पॉल, नीरज रजक, भरत रजक, आशीष काटकर, अश्वनी दुबे, अरूण कुशवाहा, आनंद कौशिक, पवन रजक, राजेश पिल्ले, विमल गोलछा, रतन सिंह राजपूत, शारदा रजक, जितेन्द्र रजक, अभि मिश्रा, अजय केशवानी, अरविंद यादव, अनिल रजक, विनीत पारासर, सहित अन्य भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।