Jabalpur News: जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में शोध के लिए लगाई गई फसलों में भड़की आग, ट्रेक्टर ट्राली पलटने से एक घायल
Jabalpur News: Fire broke out in crops planted for research in Jawaharlal Nehru Agricultural University, one injured due to tractor trolley overturning

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर 4 के समीप खेतों में शनिवार की दोपहर आग लगने काफी बड़े भू भाग में लगी फ़सल जलकर खाक हो गई। वहीं आग बुझाने की आपाधापी के बीच ट्रेक्टर ट्राली पलटने से एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। उसे तत्काल ही समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खेतों में कुछ लोगों द्वारा सूखे कचरे और घास-फूस में आग लगाई जा रही थी, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। तेज हवा और सूखे मौसम के कारण आग तेजी से फैली और खेत का बड़ा हिस्सा लपटों की चपेट में आ गया। आग की सूचना मिलते ही मौके पर कॉलेज कर्मियों और मजदूरों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
पानी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खेत की ओर भेजी गई, लेकिन ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रॉली में बैठे कुछ मजदूर घायल हो गए, जिन्हें तत्काल एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा गया।
सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकल कर्मियों के अनुसार यदि कुछ देर और हो जाती, तो आग आसपास की झाड़ियों और अन्य क्षेत्रों में फैल सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।
देखिए वीडियो -
https://www.instagram.com/reel/DIWFHp7hbhs/?igsh=MXVsMXgzNjVueXdtNg==