Jabalpur News: 15 नवंबर को महाकौशल विज्ञान मेला का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, मंत्री राकेश सिंह ने आयोजन स्थल का किया निरीक्षण

Jabalpur News: Chief Minister will inaugurate Mahakaushal Science Fair on November 15, Minister Rakesh Singh inspected the venue

Jabalpur News: 15 नवंबर को महाकौशल विज्ञान मेला का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, मंत्री राकेश सिंह ने आयोजन स्थल का किया निरीक्षण

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बुधवार को वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में 15 नवंबर से आयोजित होने वाली महाकौशल विज्ञान मेला की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक  संपत उपाध्याय,नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने कहा कि महाकौशल में यह विज्ञान मेला पहली बार आयोजित हो रही है,जिसमें देशभर के वैज्ञानिक संस्थानों की सहभागिता रहेगी तथा ख्याति लब्ध वैज्ञानिक भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान वैज्ञानिक संगोष्ठी,प्रदर्शनी के साथ शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।


निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विज्ञान मेले में आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो। निरीक्षण के दौरान महाकौशल विज्ञान परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर एसपी गौतम ने मेले की थीम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।