Jabalpur News: पूर्व महापौर प्रभात साहू - आरक्षक विवाद में एक और वीडियो आया सामने

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गुरुवार 18 सितंबर की शाम वाहन चेकिंग प्वाइंट में पूर्व महापौर प्रभात साहू के साथ मारपीट हुई कथित मारपीट मामले में एक नया वीडियो सामने आया है। उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद पूर्व महापौर के व्यवहार को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व महापौर प्रभात साहू द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है कि वाहन चेकिंग के दौरान आरक्षक कृष्ण कुमार पाल ने उनसे गाली-गलौज करते हुए मारपीट की थी। जिसके बाद लार्डगंज थाना में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
वहीं इस मामले में घिरे पुलिसकर्मी को निलंबित भी कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मी कृष्ण कुमार पाल को निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच भी बैठा दी है।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए- https://www.instagram.com/reel/DO3yCEdAa4w/?igsh=Y2I5d3U1eWh4c2R1