Jabalpur News: बिलहरी में दुर्गा पंडाल तैयार कर रहे टेंट कर्मी को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, 2 गंभीर

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। बिलहरी छोटे हनुमान मंदिर के समीप दुर्गा पंडाल लगाने की तैयारी कर रहे टेंट कर्मियों के वाहन को तेज रफ्तार दौड़ रही कार के चालक ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वे वाहन सहित पलट गये। इस दुर्घटना में दो युवकों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक बिलहरी मुख्य मार्ग छोटे हनुमान मंदिर के समीप शनिवार-रविवार की दरमियानी रात दुर्गा पंडाल तैयार किया जा रहा था। इसी दौरान टेंट का सामान लेकर आ रहे आटो सवारों को तेज रफ्तार में दौड़ती चली आ रही काले रंग की लग्जरी कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी।
इस टक्कर में आटो सवार कृष्णा कुमार निवासी कटियाघाट एवं आटो चालक राजेश उपाध्याय बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया। चिकित्सक घायलों की हालत बेहद नाजुक बता रहे हैं। वही पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
https://www.instagram.com/reel/DO3fLu9jEUe/?igsh=MXVqNTY5anJlNm05dw==