Jabalpur News: हवाला के पैसे की बंदरबांट करने के मामले में एसडीओपी पूजा पांडे निलंबित

Jabalpur News: हवाला के पैसे की बंदरबांट करने के मामले में एसडीओपी पूजा पांडे निलंबित

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। नेशनल हाईवे से कार द्वारा नागपुर जा रही हवाला की करोड़ों रूपए की रकम को पकड़ने के बाद आपस में बंदरबांट करने वाले पुलिस कर्मियों को आईजी प्रमोद वर्मा ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। थाना प्रभारी बंडोल अर्पित भैरम को लाइन अटैच किया गया था। वहीं एसडीओपी पूजा पांडे को भी िलंबित कर दिया है ।

 आदेश में कहा गया है कि पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार 8 अक्टूबर का रात्रि एनएच-44 शीलादेही बायपास सिवनी में चेकिंग के दौरान पकड़ी गयी राशि के संबंध में प्रथम दृष्ट्या गंभीर कदाचरण एवं संदिग्ध आचरण प्रदर्शित करने के कारण पूजा पाण्डेय (डीडी-18), अनुविभागीय अधिकारी सिवनी को मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 नियम-9 (1) (क) के प्रावधानों के अंतर्गत आज दिनांक 10.10.2025 से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में श्रीमती पूजा पाण्डेय का मुख्यालय, पुलिस मुख्यालय, भोपाल रहेगा। श्रीमती पाण्डेय को नियमानुसार निलंबन अवधि में जीवन निर्वहन भत्ते की पात्रता होगी।

आईजी के निर्देश पर एएसपी आईपीएस आयुष गुप्ता ने मामले की संपूर्ण जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। प्राथमिक शिकायत मिलने पर आईजी प्रमोद वर्मा ने थाना प्रभारी अर्पित भैरम, प्रधान आरक्षक माखन, प्रधान आरक्षक रविंद्र उईके, आरक्षक जगदीश यादव, आरक्षक योगेंद्र चौरिसया, आरक्षक नीरज राजपूत, आरक्षक केदार, आरक्षक सदाफल और चालक रितेश को निलंबित किया है।

क्या है मामला - उल्लेखनीय है कि नेशनल हाईवे-44 कटनी से नागपुर रोड पर कार पर मिले करोड़ों रुपए हवाला के बताए जा रहे हैं। बुधवार-गुरुवार की दरिम्यानी रात पुलिस ने यह कार्रवाई की थी, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की। इस बात की भनक आला अधिकारियों को लग गई है। बताया जाता है कि क्रेटा गाड़ी रूपए लेकर नागपुर की ओर जा रही थी। गाड़ी में 2 करोड़ 92 लाख 50 हजार रुपए नगद होने की बात सामने आई है। कार में मिले रूपयों का पुलिस द्वारा आपस में बंटवारा होने की खबर पुलिस महकमें में आग की तरह फैली। थाना प्रभारी सहित सीएसपी ने पहले इस तरह की कोई कार्रवाई होने से इंकार कर दिया था। आईजी-एसपी के सक्रिय होने के बाद पूरे मामले की पर्तें खुलीं और 9 पुलिस कर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया।