Jabalpur News: देवरी रेलवे स्टेशन पर 50 टीटीई ने घेराबंदी कर की टिकट चेकिंग ,16 ट्रेनों से पकड़े 250 से अधिक बगैर टिकट यात्री
Jabalpur News: 50 TTEs cordoned off Deori railway station and checked tickets, more than 250 passengers caught without tickets from 16 trains.

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। सिहोरा-जबलपुर रेल खण्ड पर आज गुरुवार की सुबह 8 बजे से देवरी रेलवे स्टेशन पर लगभग आधा सैकड़ा टीटीई स्टाफ ने स्टेशन की चारों तरफ से घेराबंदी की और लगभग 16 ट्रेनों को रोककर एक हजार से अधिक यात्रियों की टिकट चेक की गई। बताया जाता है कि आज की इस कार्रवाई में तकरीबन 250 से अधिक यात्री पकड़े गए जो कि बगैर टिकट लिए ट्रेनों के विभिन्न दर्जे के कोचों में यात्रा कर रहे थे। पकड़े यात्रियों में अधिकांश से स्पाट जुर्माना वसूला गया तो वहीं जो यात्री जुर्माना नहीं भर पाए उन्हे यहां रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।