Jabalpur News: RDVV पूर्व कुलगुरू मिश्र के 5 साल के कार्यकाल की जांच, टीम ने विश्वविद्यालय में डाला डेरा
Jabalpur News: Investigation of 5 years tenure of RDVV former Vice Chancellor Mishra, team camped in the university.

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) में 8 साल कुलगुरू रहे प्रो. कपिल देव मिश्र के अंतिम पांच वर्षो के कार्यकाल में हुए निर्णयों व टेंडर्स की उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर जांच चल रही है। उच्च शिक्षा विभाग ने जांच के बिंदू निर्धारित करते अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा रीवा आरपी सिंह की अध्यक्षता में कमेटी गठित की थी।
उक्त जांच टीम में रीवा व शहडोल संभाग के शिक्षक व कुछ तकनीकी जानकारों को शामिल किया गया है। जांच टीम गत् बुधवार से विश्वविद्यालय में डेरा जमाए हुए। आज भी सुबह से जांच टीम के मेंबर विश्वविद्यालय पहुंच दस्तावेजों की बारिखी जांच कर रही है। जांच टीम का मुख्य टारगेट rdvv का लेखा विभाग टारगेट पर है। दरअसल, उच्च शिक्षा विभाग को जो शिकायतें भेजी गई थी, उसमें आरोप है कि पूर्व कुलगुरू प्रो. कपिल देव के कार्यकाल में काफी वित्तीय अनियमितताएं हुई थी।
कुलगुरु प्रोफेसर राजेश वर्मा ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग को हुई शिकायत के आधार पर जांच चल रही है। फिलहाल जांच किसी व्यक्ति पर आधारित नहीं है। जांच टीम जो दस्तावेज मांग रही है, उसे मुहैया कराया जा रहा है। जांच टीम पड़ताल के बाद प्रतिवेदन उच्च शिक्षा विभाग को सौंपेगा।