Jabalpur News धर्मशास्त्र यूनिवर्सिटी में कब्बड्डी खेल रहे छात्र की गर्दन की हड्डी टूटी, एयरलिफ्ट कर भेजा गया एम्स
Jabalpur News: Neck bone of a student playing Kabaddi in Dharmashastra University broken, airlifted to AIIMS

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। धर्मशास्त्र यूनिवर्सिटी के एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्र रोहित सिंह, जो कि कैंपस में कबड्डी खेलते समय गर्दन में गंभीर चोट लगने के कारण पैरालाइज्ड हो गए थे, उन्हें तत्काल एयर एंबुलेंस के माध्यम से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं यह जबलपुर से एयरलिफ्ट किया गया 12वां मरीज है, जिसे गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, रोहित सिंह कबड्डी खेलते समय अचानक गिर पड़ा, जिससे उनकी गर्दन की रीढ़ की हड्डी C4 में फ्रैक्चर हो गया। इस गंभीर चोट के कारण उनकी स्पाइनल कॉर्ड पर दबाव पड़ा और उनके दोनों पैर पैरालाइज्ड हो गए, साथ ही दोनों हाथों की मांसपेशियों की शक्ति भी बहुत कम हो गई।
आनन-फानन में उन्हें जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां डॉक्टरों ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें किसी बड़े हास्पिटल में भर्ती कराने की सलाह दी। जिसके बाद रोहित के पिता ने तत्काल जबलपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) से संपर्क किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए, सीएमएचओ कार्यालय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एयर एंबुलेंस से दिल्ली शिफ्ट करने का निर्णय लिया।
इस पूरी प्रक्रिया की नोडल ऑफिसर डॉ. विनीत उप्पल ने अपनी टीम की सदस्य श्रेया अवस्थी के साथ मिलकर तेजी से ऑनलाइन अनुरोध तैयार किया। उन्होंने एयर एंबुलेंस सेवा प्रदाता कंपनियों से संपर्क साधा और दिल्ली एम्स में बिस्तर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए समन्वय स्थापित किया।
एयर एंबुलेंस रात 9:30 बजे जबलपुर पहुंची और बिना किसी देरी के रोहित को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई। रोहित को एम्स दिल्ली में सुरक्षित रूप से भर्ती कर लिया गया है और डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनका इलाज कर रही है। डॉक्टरों ने बताया कि मरीज पूरी तरह से स्थिर है और उसकी रिकवरी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।