Jabalpur News: रेलवे मजदूर संघ के पूर्व सचिव की हनुमानताल में मिली लाश, जांच जारी
Jabalpur News: Dead body of former secretary of Railway Mazdoor Sangh found in Hanumantal, investigation underway

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। सोमवार की सुबह हनुमानताल में रेलवे के एक रिटायर्ड कर्मचारी एवं रेलवे मजदूर संघ के पूर्व सचिव का शव उतराते हुए मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह-सुबह हनुमानताल तालाब में एक व्यक्ति का शव उतराते हुए मिला। क्षेत्रीय लोगों द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस बिना देर किए मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया।
जांच में पता चला कि मृतक का नाम एसके वर्मा है, जो कि सिविल लाइन में रहते थे और रेलवे के रिजर्वेशन सुपरवाइजर पद से सेवानिवृत्त थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एसके वर्मा किसी बीमारी से जूझ रहे थे और शहर से लेकर बाहर तक उपचार कराने के बावजूद भी उन्हें आराम नहीं लग रहा था। जिससे त्रस्त होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।