Jabalpur News: 60 वर्षीय वृद्धा के गले से चैन खींचकर भागे लुटेरे
Jabalpur News: Robbers ran away after pulling the chain from the neck of a 60-year-old woman

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। माढ़ोताल थानांतर्गत दीनदयाल चौक के पास बाइक सवार दो लुटेरों ने वृद्धा के गले से सोने की चैन खींच ली। हालांकि कुछ घंटों बाद ही दोनो लुटेरों को क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भेड़ाघाट के पिंडरई में रहने वालीं 60 वर्षीय सुशीला बाई लोधी शहर से कहीं बाहर जाने के लिए बस में बैठक आईएसबीटी जा रही थी। तभी दीनदयाल चौक के पास बाइक सवार दो लड़के उनके पास आए और बाइक स्लो कर सोने की चैन पर झपट्टा मारकर छीन ले गए।
इससे पहले कि महिला और आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते लुटेरे वहां से निकल गए। घटना के बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज कर क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर लुटेरों की तलाश शुरुÞ कर दी और कुछ घंटों में ही लुटेरों को दबोच लिया। लुटेरों को पकड़ने में एएसआई मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक हितेंद्र रावत और मोहन सिंह की सराहनीय भूमिका रही।