Jabalpur News: गबन मामले में सहायक संचालक प्रिया विश्नोई ,ज्येष्ठ संपरीक्षक सीमा तिवारी निलंबित, बाबू पर भी गिरी गाज
Jabalpur News: Assistant Director Priya Vishnoi, Senior Auditor Seema Tiwari suspended in embezzlement case, Babu also suspended

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। स्थानीय निधि संपरीक्षा के जबलपुर क्षेत्रीय कार्यालय में हुए अधिक भुगतान और गबन के मामले में कर्तव्यों को गंभीरता से न लेने तथा कार्य संपादन में लापरवाही बरतने पर संभागायुक्त अभय वर्मा ने सहायक संचालक प्रिया विश्नोई को तथा कलेक्टर दीपक सक्सेना ने ज्येष्ठ संपरीक्षक सीमा अमित तिवारी को निलंबित कर दिया है।
मामले में सयुंक्त संचालक के फर्जी हस्ताक्षर करने तथा फर्जी आदेश और कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर फर्जी देयक तैयार कर लगभग 55 लाख रुपये का गबन करने वाले स्थानीय निधि संपरीक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-तीन संदीप शर्मा का संचालनालय स्थानीय निधि संपरीक्षा प्रकोष्ठ भोपाल द्वारा निलंबन आदेश जारी ।