Jabalpur News: कार का टेंक फुल करा फिल्मी स्टाइल में पंप से भागे लुटेरे ,घटना के 2 सीसीटीवी फुटेज आए सामने

Jabalpur News: After filling the car's tank, the robbers ran away from the pump in filmy style, 2 CCTV footage of the incident surfaced.

Jabalpur News: कार का टेंक फुल करा फिल्मी स्टाइल में पंप से भागे लुटेरे ,घटना के 2 सीसीटीवी फुटेज आए सामने

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। नेशनल एवं स्टेट हाईवे किनारे संचालित पेट्रोल पंप में इन दिनों ईधन लुटरों की गैंग सक्रिय है। कार एवं बाइक लेकर पंप में पहुंचने वाली गैंग अपनी पहचान छिपाते हुए पंप कर्मचारी से वाहन का टेंक फुल करने कहती है। टेंक फुल होने की स्थिति होने पर वाहन चालक चलते नोजल को तोड़ते हुए पंप से रफूचक्कर हो जाते हैं।

बीती रात लम्हेटा चौक चौकीताल से पहले स्थित श्याम फिलिंग स्टेशन में सफेद रंग की डिजायर कार से पहुंचे युवक 4 हजार रुपए से अधिक का पेट्रोल डलाकर फरार हो गए। घटना के बाद पंप के चलते नोजल से कई लीटर पेट्रोल पंप के आसपास बह गया। पंप कर्मचारियों का कहना है कि तत्काल सक्रिय नहीं होते तो पंप में आग लग जाती।

श्याम फिलिंग पेट्रोल पंप के कर्मचारी दिनेश रजक ने बताया कि रात करीब 12:30 बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार आई थी। कार में बैठे युवक चेहरे में मास्क लगाए हुए थे। ड्राइवर के बाजू वाली सीट पर बैठे युवक ने कहा कि टेंक फुल कर दो। 3 हजार से अधिक का पेट्रोल में जा चुका था, तभी लूट करते वाले कार को तेजी से लेकर भाग गए।

लुटेरों को कुछ दूर तक पीछा करते हुए पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वह भाग गए। कर्मचारी का कहना है कि मामले की शिकायत थाना में दी गई है। पंप कर्मचारियों का कहना है कुछ दिन पहले भी बाइक में आए 2 युवक टेंक फुल कराने के बाद भाग गए थे, उक्त मामले की शिकायत भी तिलवारा और भेड़ाघाट थाना में की गई थी।

बताया जाता है कि कुछ दिन पहले भेड़ाघाट के अनिल पेट्रोल पंप में इसी तरह की लूट हुई थी। थाना भेड़ाघाट में हुई शिकायत में बताया गया था कि रात करीब 3 बजे बिना नंबर प्लेट की कार आई थी। कार चालक ने टेंक फुल करने के लिए कहा और 25 लीटर पेट्रोल भरते हुए वह तेजी से भाग गया। शिकायतकर्ता ने पुलिस को उक्त घटना का सीसीटीवी फुटेज दिया था।

भागते समय कार की टंकी खुली थी और पंप के नोजल से पेट्रोल निकल रहा था कर्मचारी पेट्रोल से भीग गए थे ऐसे में एक छोटी सी चिंगारी क्या तबाही मचा सकती थी, इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। पंप संचालकों का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई न होने से गैंग के हौसले बढ़ रहे हैं।