Jabalpur News: श्रीराम महायंत्र रथ का पिसनहारी मढिया के पास हुआ भव्‍य स्‍वागत

Jabalpur News: Shri Ram Mahayantra Rath got a grand welcome near Pisanhari Madhiya.

Jabalpur News: श्रीराम महायंत्र रथ का पिसनहारी मढिया के पास हुआ भव्‍य स्‍वागत

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। बुधवार को पिसनहारी की मढ़िया के समीप आयोजित सभा में कांची में निर्मित 180 किलो गोल्ड प्लेट से बने श्रीराम महायंत्र की भक्तिभाव अगवानी की। श्री राम महायंत्र रथ के आगमन साथ ही सभी लोग रामभक्ति में झूम उठे और संपूर्ण सभास्थल दिव्य चेतना की अनुभूति से सराबोर हो गया। इस दौरान सभा स्थल पर उपस्थित रामभक्तों ने पुष्पगुच्छ अर्पित कर रथ का स्वागत किया, जय श्रीराम के उद्घोष लगाए और रंगारंग आतिशबाजी भी की। 

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने अयोध्या में स्थापित होने वाले 180 किलो गोल्ड प्लेट से निर्मित श्रीराम महायंत्र का स्वागत करने के प्राप्त हुए अवसर पर सभी संस्कारधानी वासियों को सौभाग्यशाली बताया। उन्होंने कहा कि यह विशाल रथयात्रा तिरुपति से प्रस्थान कर सिवनी, जबलपुर और देश के विभिन्न शहरों का भ्रमण करते हुए अयोध्या पहुंचेगी। जहां श्रीराम महायंत्र का वैदिक विधि विधान से चालीस दिनों के यज्ञ और अनुष्ठान के बाद इसे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में स्थापित किया जाएगा।


सभा में विधायक नीरज सिंह, पूर्व मंत्री अंचल सोनकर, प्रदेश के कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष सुभाष तिवारी रानू, लेखराज सिंह मुन्ना भैया, शरद अग्रवाल, राममूर्ति मिश्रा, रत्नेश सोनकर, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, अतुल चौरसिया, राहुल साहू, सुनील गिरी गोस्वामी, दिलीप पटेल एवं  राजेश बड़गियाँ सहित बड़ी संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे। 

जगह-जगह हुआ स्‍वागत

पिसनहारी मढिया के पास भव्य स्वागत होने के बाद श्रीराम महायंत्र रथ सूपाताल, छोटीलाइन, बंदरिया तिराहा होते हुए गौरीघाट पहुंचा। इस दौरान जगह-जगह रामभक्तों द्वारा पुष्प गुच्छ अर्चन कर रथ का स्वागत किया गया। 

गौरीघाट में महायंत्र का हुआ पूजन व दर्शन

श्रीराम महायंत्र रथ के गौरीघाट पहुंचने के बाद सभी रामभक्तों द्वारा मां नर्मदा की वैदिक रीति रिवाजों से आरती की गई। इस दौरान की गई आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रही। मॉं नर्मदा की आरती के बाद पूज्‍य संतजनों व लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह द्वारा श्रीराम महायंत्र का पूजन किया साथ ही संस्‍कारधानी के निवासियों को श्रीराम महायंत्र के दर्शन का सौभाग्‍य प्राप्‍त हुआ।

तिरूपति से रथ के साथ आये स्‍वामी रामचंद्रदास महाराज ने कहा कि श्रीराम महायंत्र में श्रीराम बीजाक्षर मंत्र को अभिमंत्रित कर अंकित है। उन्‍होंने इस अवसर पर श्रीराम बीजाक्षर मंत्र के महत्‍व की जानकारी भी दी। 

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की ओर से गौरीघाट के पवित्र नर्मदा तट पर उपस्थित पूज्यनीय संतों को नमन किया और संस्कारधानी में उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्षों की प्रतीक्षा और साधु संतों के बलिदान के बाद भगवान श्री राम अयोध्या में निर्मित भव्य मंदिर में विराजित हुए हैं। जिसके बाद भारत में सभी पवित्र कार्यों का शुभारंभ हो रहा है। उन्होंने कहा अयोध्या नगरी सिर्फ भारत में ही नहीं अपितु पूरे विश्व के सबसे बड़े आध्‍यात्मिक केंद्र के रूप में स्थापित होगी। लोक निर्माण मंत्री ने भगवान श्री राम से सभी भक्तों पर सदैव कृपा बनाए रखने की प्रार्थना भी की। 

इस अवसर पर कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्‍याय सहित अन्‍य अधिकारी व बड़ी तादात में आमजन उपस्थित थे।