Jabalpur News: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर एमपी के डिप्टी सीएम का बड़ा दावा, बोले महायुति की सरकार बनेगी
Jabalpur News: MP Deputy CM's big claim regarding Maharashtra elections, says Mahayuti government will be formed
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। अल्प प्रवास में जबलपुर पहुंचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में महायुति गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। महाराष्ट्र दौरे से जबलपुर पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र चुनाव की स्थिति बहुत अच्छी है, जिस तरह से हम हरियाणा में जीते हैं, उसी तरह महाराष्ट भी जीत रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन महायुति की स्पष्ट सरकार बनेगी। भारतीय जनता पार्टी के लगातार जीतने का कारण मध्यप्रदेश के अंदर जो विकास हुआ है, जो जनकल्याण की योजनाओं का क्रियान्वयन हुआ है, उससे जनता में भाजपा और लोकतंत्र के प्रति भरोसा बढा है। कांग्रेस लगातार हार रही है, क्योकि लंबे समय तक उन्होने जो काम किया है,जनता उनके और भाजपा के कार्य के अंतर को देखकर भाजपा को जिता रही है।
23 को होगी वोटों की गिनती
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने हैं, सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एससीपी) से मिलकर बना विपक्षी एमवीए गठबंधन राज्य में सत्ता हासिल करना चाहता है, जो महायुति गठबंधन को चुनौती देता है, जिसमें एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल हैं।
जल्द खत्म होगा खाद संकट
डीएपी खाद् का संकट होने पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि जल्द ही डीएपी के रैक संबंधित केंद्रों में आने वाले हैं। किसान डीएपी के साथ-साथ एनपीके खाद का उपयोग करें। एनपीके खाद बहुत उपयोगी और कारगर है। एनपीके उर्वरक में शामिल नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटेशियम सभी पौधों के पोषण के लिए बेहद आवश्यक हैं। नाइट्रोजन पौधों को तेज़ी से बढ़ने में मदद करता है, साथ ही बीज और फलों के उत्पादन को भी बढ़ाता है।