Jabalpur News: 704 वाहनों के काटे चालान 17 लाख से अधिक का वसूला जुर्माना

संभागीय उड़नदस्ता द्वारा गत माह राष्ट्रीय राजमार्गों पर अलग अलग ठिकानों पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर

Jabalpur News: 704 वाहनों के काटे चालान 17 लाख से अधिक का वसूला जुर्माना

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। संभागीय उड़नदस्ता द्वारा गत माह राष्ट्रीय राजमार्गों पर अलग अलग ठिकानों पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर लगभग पन्द्रह सौ हल्के व भारी वाहनों को चेक किया गया जिसमें मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर 704 वाहनों के चालान काटे गए। इस चालानी कार्रवाई से परिवहन विभाग को 5 लाख अठत्तर हजार आठ सौ चालीस रूपये मोटरयान कर प्राप्त हुआ तो वहीं 11 लाख अठहत्तर हजार आठ सौ चालीस रुपये जुर्माना प्राप्त हुआ।

बताया जाता है कि सड़कों पर आये दिन हो रहे सड़क हादसों की मुख्य वजह अनफिट वाहनों के परिचालन को माना जा रहा है। जिसे रोकने के लिए संभागीय उड़नदस्ता के प्रभारी व कर्मचारियों द्वारा स्लीमनाबाद,बरगी व मंडला रोड उदयपुरा के पास चेकिंग प्वाइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान बिना परमिट,ओव्हरलोड,बगैर फिटनेस,बगैर बीमा के चलने वाले वाहनों सहित अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया गया। यह कार्रवाई संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी ज्योति मोवेल की उपस्थिति में प्रधान आरक्षक लखन सिंह,आरक्षक मोहम्मद इम्तियाज हुसैन,आरक्षक पीयूष मांडवी, आरक्षक आशुतोष मोघे, आरक्षक सारंगधर महाले व महिला आरक्षक निमिशा तिवारी,श्वेता अहिरवार द्वारा की गई।