Jabalpur News: बी फार्मा का एग्जाम दे रहे छात्र की टीचर ने फाड़ी आंसर शीट, हंगामें के बाद टीचर सस्पेंड

Jabalpur News: Teacher tore the answer sheet of a student giving B Pharma exam, teacher suspended after uproar

Jabalpur News: बी फार्मा का एग्जाम दे रहे छात्र की टीचर ने फाड़ी आंसर शीट, हंगामें के बाद टीचर सस्पेंड

आर्य समय संवाददाता जबलपुर‌। बनखेड़ी पाटन रोड़ स्थित लक्ष्मी बाई साहू जी कॉलेज में बी फार्मा के छात्र की एग्जाम के दौरान आंसरशीट फाड़े जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया। छात्र के समर्थन में काॅलेज पहुंचे एन एस यू आई कार्यकर्ताओं ने आंसरशीट फाड़ने वाले टीचर्स पर कार्यवाही की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ देर तक काॅलेज कैंपस में हंगामे की स्थिति बनी रही।

इसके पुलिस की मौजूदगी में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से चर्चा करने प्रिंसिपल सारश जैन सामने आए। उन्होंने ने आंसरशीट फाड़े जाने की बात को स्वीकार करते हुए शिक्षकों के व्यवहार को अनुचित बताया। कहा कि दोषी दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि उन्होंने ने यह भी कहा कि संबंधित छात्र एग्जाम सेंटर में दुबारा मोबाइल फोन लेकर आया था। इसी बात पर विवाद हुआ था।

बी फार्मा चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र नितिन सिंह राजपूत ने बताया कि उनके सेसनल एग्जाम चल रहे हैं।परीक्षा के बाद कालेज की एक महिला शिक्षका ने उसके साथ विवाद करते हुए जमा की गई आंसरशीट को पूरी क्लास के सामने फाड़ दिया गया। वहीं एक अन्य शिक्षक से जब उसने शिकायत की तो उन्होंने भी उनके साथ अभद्रता करते हुए उसे भगा दिया।

 एन एस यू आई के नीलेश ने बताया कि एक शिक्षक द्वारा उत्तर पुस्तिका फाड़ने जैसा कृत्य समझ के परे है उन्हें अपने व्यवहार में संयम रखना चाहिए। प्रिंसिपल द्वारा दोनों शिक्षकों को निलंबित करने की बात कही गई है।

खबर से सम्बंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/9OuIkqT2Kdc?si=FhdUQ35zlJP44I-p